जल विद्युत परियोजना के टनल में गिरा मलबा, हादसे में एक मजदूर की मौत

जिला चंबा के चुराह उपमण्डल के तहत ग्राम पंचायत चांजू में निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना के टनल में मलबा गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुखद घटना में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन मजदूर घायल हो गए। हादसा शुक्रवार को सुबह के वक्त हुआ।
ऐसे बचे कोरोना वायरस से, जरूर देखें वीडियो
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि यह मजदूर निजी कंपनी के थे। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल तीसा पहुँचाया गया। जहां घायलों को उपचार दिया जा रहा है। वहीं हादसे के मृतक का शव पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


