जलोग में पिकअप गाड़ी खाई में गिरी, दो लोगों की मौ..त
जिला शिमला के सुन्नी क्षेत्र के जलोग में एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई है। हादसा देर रात का बताया जा रहा है। सुबह स्थानीय लोगों ने जब वाहन को खाई में गिरे देखा तो उसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मृतकों की पहचान प्रेम चंद और दिनेश के रूप में हुई है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। हादसा जलोग के गलु के समीप पेश आया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुन्नी अस्पताल लेकर गई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।