जलशक्ति कर्मचारी महासंघ की बैठक कांगड़ा ,हमीरपुर मैत्री सभा सोलन मे हुई समपन
जलशक्ति कर्मचारी महासंघ जिला सोलन की बैठक कांगड़ा ,हमीरपुर मैत्री सभा सोलन मे समपन हुई ।बैठक की अध्यक्षता प्रधान सुरजीत राणा ने की। बौठक मे जल शक्ति विभाग के संकड़ों कर्मचारियो ने भिन्न-भिन्न स्थानो से भाग लिया ।बैठक मे वरिष्ठ नेता अशोक कुमार सिंह , प्रताप राणा महासघ के महासचिव नीता राम,वरिष्ठ उपप्रधान इन्द्र सिंह, मंगा राम ,सुरेंदर कुमार ,जिया लाल ,चमन लाल, गोपाल सिंह, रत्न सिंह, भक्त राम, पंत राम ,सुनील कुमार आदि ने भाग लिया।
बैठक मे सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किए गए।
-
कर्मचारियो पेंशनरो की महगाई भते की 3 किश्ते 12 प्रतिशत देय है । प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखू से मांग की है कि 25 जनवरी को देने कि घोषणा की जाए।
-
जल शक्ति विभाग के अलावा भिन्न-भिन्न विभागो मे हजारो की संख्या मे आउटसोर्स पर जो कर्मचारी काफी वर्षो से कार्यरत है ,उनके लिए पौलसी बनाई जाए। उन्हे विभागो के अधीन लिया जाए व उन्हे सम्मानजनक वेतन दिया जाए।
-
जनवरी 2016 से दिसम्बर 2021 तक रिटायर्ड हुये कर्मचारियो को नए वेतनमानों के आधार पर कम्यूटैसन, ग्रेच्यूटी का भुगतान शीघ्र किया जाए।
-
नए वेतनमानों का बकाया का भुगतान केवल कर्मचारियो को एक किश्त 50,000 रु0 ही गई है, बाकी के बकाया का भुगतान किया जाए।