जय सिद्ध बाबा टैक्सी यूनियन चायल के सुनील कुमार बने प्रधान
जय सिद्ध बाबा टैक्सी यूनियन चायल ने आज सर्वसम्मति से अपनी नई कार्यकारणी बनाई गई जिसमे प्रधान सुनील कुमार, उप प्रधान . पंकज, महासचिव देवेंद्र, सचिव विक्रम, सलाहकार अरुण, कार्यालय सचिव नरेंद्र को बनाया गया। जबकि कार्यकारणी सदस्य.. ओम प्रकाश, विजय, हरेंद्र कुमार,अशोक ठाकुर, मोहन लाल , अनिल कुमार को बनाया गया। यूनियन में और समस्त टैक्सी चायल यूनियन के सदस्य रहेंगे।
![]()
