जयराम सरकार ने कोरोना बंदिशों को लेकर लिए ये निर्णय, कैबिनेट के अहम फैसले
हिमाचल की जयराम सरकार की कैबिनेट की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की। कैबिनेट की इस बैठक में प्रदेश को लेकर कई अहम व बड़े निर्णय लिए गए।

दरअसल मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कैबिनेट ने राज्य में कोविड-19 स्थिति की भी समीक्षा की और वर्तमान प्रतिबंधों को जारी रखने का निर्णय लिया। हिमाचल प्रदेश में स्कूल फिलहाल बंद रहेंगे। स्कूलों को बंद रखने की तारीख की जानकारी डिजास्टर मैनेजमेंट की नोटिफिकेशन में होगी।

मंत्रिमंडल ने जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर और वन मंत्री राकेश पठानिया की अध्यक्षता में फोरलेन निर्माण परियोजनाओं से जुड़े भूमि अधिग्रहण के मुआवजे के मुद्दे को हल करने के लिए कैबिनेट सब कमेटी के गठन को अपनी स्वीकृति प्रदान की। उपसमिति पड़ोसी राज्यों में इससे संबंधित नीति की जांच करेगी।
इसके अलावा मंत्रिमंडल ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए मंडी जिले के कोटली में उपमंडल (सिविल) बनाने को भी मंजूरी दी। औषधालयों के प्रबंधन के लिए चंबा जिले के ग्राम पंचायत बट के ग्राम अधार में नए पशु औषधालय खोलने और पदों के सृजन और पदों को भरने का निर्णय लिया गया।

बैठक में रानीताल में जल शक्ति मंडल शाहपुर के अंतर्गत जल शक्ति विभाग का नया उपखंड व ठाकुरद्वारा में इस उपखंड के अंतर्गत नया उपखंड बनाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में उदयपुर जल शक्ति अनुमंडल अंतर्गत पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चम्बा (सरोल) के लिए जल शक्ति विभाग का नया खंड सृजित करने को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की। मंडी जिले के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के चनोल में अटल आदर्श विद्यालय खोलने को भी मंजूरी दी।
बैठक में आवश्यक पदों के सृजन के साथ-साथ सिरमौर जिले के राजगढ़ में नया स्वास्थ्य खंड कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने शिक्षा खंड नग्गर के ग्राम पंचायत पिछली धार के ग्राम गलांग व कुल्लू जिले के शिक्षा खंड कुल्लू-द्वितीय के ग्राम पंचायत बस्तोरी के ग्राम सरली में नए शासकीय प्राथमिक विद्यालय खोलने का निर्णय भी लिया।

बैठक में फतेहपुर क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल ततवाली और कांगड़ा जिले के जवाली क्षेत्र के नधोली को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में अपग्रेड करने के साथ-साथ इन स्कूलों के लिए विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों को सृजित करने और भरने का भी निर्णय लिया गया।
इसके अतिरिक्त मंत्रिमंडल ने शाहपुर क्षेत्र के शासकीय मध्य विद्यालय करेरी खास और कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां में शासकीय हाई स्कूल जलोत को क्रमशः शासकीय हाई स्कूल और शासकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ आवश्यक पदों के सृजन के साथ-साथ सुचारू संचालन के लिए भी निर्णय लिया।
बिलासपुर जिले के स्वारघाट क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक विद्यालय री खास को विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन एवं भरने के साथ शासकीय माध्यमिक विद्यालय में स्तरोन्नत करने को अपनी स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमंडल ने चंबा जिले के चंबा निर्वाचन क्षेत्र के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों, झांगी, धामग्रान, ओयल और काकला को विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों के सृजन और भरने के साथ-साथ सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में अपग्रेड करने को अपनी मंजूरी दी।

