Third Eye Today News

जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली हिमाचल प्रदेश सरकार ने नई सड़कों के निर्माण में बनाया कीर्तिमान

Spread the love

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की वर्तमान सरकार ने नई सड़कों के निर्माण में एक नया रिकॉर्ड बनाया है, वह भी साढ़े चार साल के कार्यकाल में। पिछली सरकार की तुलना में महज साढ़े चार साल में हिमाचल प्रदेश में करीब 800 किमी अधिक सड़कों का निर्माण किया गया है। इतना ही नहीं, पुल और सड़क निर्माण में भी वर्तमान सरकार पिछली सरकार की तुलना में काफी आगे है।

सड़कें विकास की जीवन रेखा हैं। सड़क निर्माण के बिना विकास कार्य संभव नहीं है। किसी भी देश या राज्य के विकास के लिए सड़कों का योगदान बहुत महत्वपूर्ण होता है। हालांकि, हिमाचल की भौगोलिक स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण है। साथ ही हिमाचल को दो साल तक वैश्विक कोविड महामारी का सामना करना पड़ा जैसा कि बाकी दुनिया ने किया, इन सभी कठिनाइयों के बावजूद, सड़क निर्माण कार्य में एक नया कीर्तिमान स्थापित करना जयराम सरकार की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

जयराम सरकार के कार्यकाल में सड़क निर्माण

जय राम सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में प्रदेश में अब तक रिकॉर्ड 3 हजार 795 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया गया है. प्रदेश के सैकड़ों गांव सड़क सुविधा से जुड़े हुए हैं। 3 हजार 527 किमी मोटर योग्य सड़कों का निर्माण किया गया है, जबकि 268 किमी जीप योग्य सड़कों का निर्माण किया गया है।

यह आंकड़ा हिमाचल में किसी भी सरकार के कार्यकाल में बनी सड़कों की संख्या से काफी अधिक है। इसके अलावा राज्य सरकार अब तक 268 पुलों का निर्माण कर चुकी है और साथ ही 6,610 किलोमीटर सड़कों को तार कर चुकी है।

कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सड़क निर्माण

जनवरी 2013 से दिसंबर 2017 तक। वीरभद्र सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दौरान, पांच साल की अवधि में केवल 3,000 किमी सड़कों का निर्माण किया गया था। जबकि वर्तमान सरकार ने 3 हजार 795 किमी सड़कें बनाई हैं।

पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 2,867 किलोमीटर मोटर योग्य सड़कों का निर्माण किया गया था। इसके साथ ही 133 किमी जीपेबल सड़कें बनाई गईं। इसके अलावा पूर्व कांग्रेस सरकार ने पांच साल के कार्यकाल में 5 हजार 602 किलोमीटर सड़कों का टारिंग किया था। जो मौजूदा सरकार के समय की गई टारिंग से 1 हजार 8 किमी कम है। वहीं, कांग्रेस के दौरान 255 पुलों का निर्माण किया गया था, जबकि वर्तमान सरकार अब तक 13 और पुलों का निर्माण कर चुकी है।

हाईकमान ने भी जयराम सरकार के प्रयासों की सराहना की है

हिमाचल में नई जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के साथ ही आलाकमान ने बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कई बार जय राम ठाकुर की सराहना भी की है. यही वजह है कि जय राम ठाकुर हमेशा से आलाकमान के चहेते रहे हैं. हाल ही में हिमाचल में हुई अपनी रैली में जेपी नड्डा ने खुद कहा है कि जय राम ठाकुर शरीफ हैं, बात कम करते हैं और काम करने में ज्यादा विश्वास रखते हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक