नौकरशाही कैबिनेट मीटिंग को किस कदर गंभीरता से लेती है इसका उदाहरण सोमवार को देखने को मिला। कैबिनेट की मीटिंग में एक प्रभावशाली आईएएस अफसर शराब के नशे में ही कैबिनेट मीटिंग अटेंड करने पहुंच गए। इस अफसर की बॉडी लैंग्वेज साफ बता रही थी कि यह नशे में है। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया कि अफसर ने सुबह शराब पी थी या फिर रात की पी हुई खुमारी सुबह तक बरकरार थी।