जब सोलन में बजा सायरन तो बजने लगी फोन की घंटियां
कभी समय का एहसास करने वाला सायरन जब 10 बजकर 59 मिनट पर बजा तो लोगों ने सोचा अचानक ऐसा क्या हुआ जो कभी सुबह 10 बजे व शाम को 5 बजे बजता था आज अचानक इस समय क्यों ? उसके ठीक 2 मिनट बाद एक बार फिर से सायरन बज उठा। फिर क्या था लोगों ने सायरन बजने का कारण जानने के लिए फोन खडखाने शुरू कर दिए।
जब लोगों को इसका कारण पता चला तो लोगों ने शीश भी नमन से झुक गए।


