जब सड़क धंसने से हवा में लटक गई बस…यात्रियों में मची चीख-पुकार
हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले की चुराह घाटी में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब यात्रियों से भरी एक निजी बस सड़क धंसने के कारण खाई की ओर लटक गई। गनीमत रही कि ड्राइवर की तत्परता से बस को नियंत्रित कर लिया गया और उसमें सवार सभी 12 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
यह घटना सुबह करीब 8:15 बजे की है। बस चांजू से चम्बा की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही बस खल्ली नामक स्थान से गुजर रही थी ताे अचानक सड़क का एक हिस्सा नीचे की ओर धंस गया। इससे बस का पिछला टायर सड़क से बाहर निकलकर हवा में झूल गया और बस एक तरफ झुक गई।
इस अप्रत्याशित घटना से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगाकर बस को रोका और सभी यात्रियों को एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकलने में मदद की। लोगों का कहना है कि अगर बस खाई में जाती ताे बड़ा हादसा हो सकता था।