Third Eye Today News

जन जागरूकता कल्याण मंच सामाजिक क्षेत्र में कर रहा बेहतरीन कार्य –गर्ग

Spread the love

  

 खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने आज घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की कोट पंचायत के गांव कोट में जन जागरूकता कल्याण मंच के स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियो व महिला मंडल की सदस्यों सहित अन्य को सम्मानित किया। उन्होंने कहां की जन जागरूकता कल्याण मंच सामाजिक क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहा है। सामाजिक सरोकार एवं मानवीय पहलुओं की कड़ियों को जोड़ने वाले ऐसे आयोजन सामाजिक जुड़ाव में अहम भूमिका निभाते हैं जिसके लिए मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों को साधुवाद।

                           

उन्होंने कहा प्रदेश की जयराम सरकार ने  मानवीय सरोकारों को सर्वाेच्च अधिमान देते हुए पिछले साढ़े चार सालों में समाज के हर वर्ग की बेहतरी के लिए  कई नई योजनाएं शुरू की हैं जिनके आशातीत परिणाम आ रहे हैं । सामाजिक सुरक्षा पेंशन, महिला सुरक्षा, वृद्धजनों, आर्थिक रूप से कमजोर व पिछड़े वर्गों को आवासीय सुविधा प्रदान करने, कन्याओं की शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधी जरूरतें पूरा करने और आर्थिक सुरक्षा देने, गरीब व जरूरतमंद लोगों को मुफ्त एवं गुणात्मक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने जैसे क्षेत्रों में राज्य सरकार ने ठोस कदम उठाते हुए सभी को बड़ी राहत प्रदान की है।

   

उन्होंने इस अवसर पर कोरोना वॉरियर्स,  समाज सेवा और शिक्षा में उल्लेखनीय कार्यों के लिए कर्नल जसवंत सिंह चंदेल, एस.एम.ओ डॉ उज्यैंत भारद्वाज , डॉ ममता चौधरी, डॉ आदित्य संख्यान, कुमारी सुहानी ठाकुर, डॉ रविन्द्र, ए.एन.शर्मा , हंसराज, लक्ष्मी दत्त, प्रकाश चंद शर्मा, बिजली शर्मा तथा पत्रकारिता में राकेश और लोकेश सहित अनेक विभूतियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में  प्रधान ग्राम पंचायत कोट सोमा देवी, उप प्रधान पवन, प्रधान ग्राम पंचायत हटवाड़ राजेंद्र कुमार ,पूर्व प्रधान कर्मचंद ,सेक्टर प्रमुख ब्रह्मदत्त शर्मा, ग्राम केंद्र प्रभारी रविंद्र कुमार, कल्याण बूथ से बेशरिया, कोर्ट से देशराज, कैप्टन रामलाल नायक ,सोमदत्त शास्त्री हटवाड़ ग्राम केंद्र यशवंत, कुलबीर, कुलवंत ,विनोद कतना, सुरेश कुमार तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक