जनाब ये सब जिताएंगे हिमाचल में चुनाव, आप की सेंध से दिल्ली मे हिला हाई कमान

Spread the love

आप की सेंध से दिल्ली मे हिला हाई कमान

चुनाव जितना है तो एकजुटता के साथ चुनाव लड़े कांग्रेस-सोनिया गांधी

कांग्रेस को लगता है एक बात तो समझ आनी शुरू हो गई है कि अगर चुनाव जितना है तो एक साथ तो चलना ही होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो भाजपा का कांग्रेस मुक्त का सपना जरूर साकार हो ही जाएगा। कांग्रेस ने हिमाचल मे विधानसभा चुनाव मे जीत के लिए दिल्ली की और 10 जनपथ कुच किया था। कारण साफ था हाई कमान के आदेश थे कि दिल्ली आओ और अपनी डफली अपने राग का अलाप को छोड़कर कांग्रेस को मजबूत बनाओ। हालांकि 25 नेताओं को दोपहर 12 बजे ही मीटिंग के लिए बुला लिटा गया था लेकिन मीटिंग शुरू हुई करीब 5 बजे। देर से शुरू करने का कारण साफ था कोई बहाना न बनाए कि लेट हो गया। मीटिंग शुरू हुई और उसमे हुआ भी वही कि जैसे भी हो अब सता मे वापसी करनी है और वो भी एकजुटता के साथ। संदेश भी साफ था सभी को बुलाया गया था चाहे किसी के साथ किसी के साथ बने या नहीं। रानी प्रतिभा सिंह भी थी तो आश्रय शर्मा भी, चंद्र कुमार तो उनके पुत्र के धुर विरोधी सुधीर शर्मा भी। यहीं नहीं जी 23 के आनंद शर्मा हो या कौल सिंह ठाकुर सभी को बुलाया गया। आप पार्टी मे ऐसा झटका दिया कि कांग्रेस के बात तो समझ आनी शुरू हो गई कि हो जाओ साथ नहीं तो छूट जाएगा अपनों का हाथ।

मनीष ठाकुर ने आप का दामन क्या थामा अब कांग्रेस को लाग्ने लग गया कि अभी नहीं संभले तो कभी नहीं नहीं। दिल्ली में आज कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत, सुधीर शर्मा, आश्रय शर्मा, राजेन्द्र राणा, हर्ष महाजन, हर्ष वर्धन, रामलाल ठाकुर, रानी प्रतिभा सिंह, विपप्लव ठाकुर, अनिरुद्ध सिंह, कुलदीप राठौर, मुकेश अग्निहोत्री, सोनिया गांधी, कौल सिंह ठाकुर, राजीव शुक्ला, रजनीश किमटा, डॉ राजेन्द्र बिट्टू, चंद्र कुमार, सुखविंदर सिंह सुकखू, आनंद शर्मा, आशा कुमारी, डॉ, कर्नल धनीराम शांडिल, राजेश धर्र्मानी, कुलदीप कुमार, रघुबीर बाली व पवन काजल के साथ बैठक हुई जिसमे हिमाचल मे भाजपा को सता से बाहर व कांग्रेस को सता मे लाने की रणनीति तैयार हुई।

हालांकि अभी सभी नेता दिल्ली मे कुछ और दिन डेरा डाल सकते है और उम्मीद भी है कि ऐसा रोड़ मैप बनाकर सभी वापिस आएंगे जिसमे कांग्रेस की वापसी और भाजपा की विदाई की स्क्रिप्ट लिखी जाएगी। लेकिन देखना होगा ये बातें जमीनी हकीकत भी होगी या हवा हवाई होगी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक