जनता से मिलने पहुंचीं CM रेखा गुप्ता पर हमला, सिर पर लगी चोट
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर एक शख्स ने सिविल लाइंस स्थित सरकार आवास पर जनसुनवाई के दौरान हमला किया। उन्हें कई थप्पड़ मारे गए और उनके बाल भी पकड़े गए। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर आज (20 अगस्त) सुबह उनके आवास पर आयोजित ‘जनसुनवाई’ कार्यक्रम के दौरान हमला हो गया। हमलावर, जो खुद को शिकायतकर्ता बताकर बैठक में पहुंचा था, अचानक मुख्यमंत्री पर टूट पड़ा।
हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत आरोपी को पकड़ लिया शुरुआती जानकारी में आरोपी करीब 30 वर्ष का युवक है और जनसुनवाई के दौरान अपने हाथों में कुछ दस्तावेज लेकर आया था। कागजात दिखाने के बहाने मुख्यमंत्री से बातचीत शुरू की और अचानक उन पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने रेखा गुप्ता को थप्पड़ मारा और उनके बाल खींचे।
राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं है- वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम रेखा गुप्ता पर हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा, “साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं.” वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “मुझे हैरानी है की एक महिला के साथ ऐसा कोई कैसे कर सकता है, खासकर जब वो महिला मुख्यमंत्री हों और दिन के 18 घंटे काम कर रही हों। राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं है.” दिल्ली के मंत्री मंजींदर सिंह सिरसा ने कहा कि मुख्यमंत्री के जमीनी काम से विरोधी दल परेशान हैं और इसीलिए ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।