जगत सिंह नेगी की गाड़ी पर काले झंडे व जूते फेंकने के मामले में 58 लोगों पर FIR
हिमाचल प्रदेश के सराज क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी की गाड़ी को रोकने, उस पर काले झंडे दिखाने और जूते फेंकने के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना के संबंध में जंजैहली पुलिस थाना में 58 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें से 12 लोगों की पहचान नाम और पते सहित कर ली गई है, जबकि अन्य की पहचान प्रक्रिया जारी है।यह प्राथमिकी सराज के कांग्रेस नेता जगदीश रेड्डी की शिकायत पर दर्ज की गई है। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब एक सुनियोजित साजिश के तहत किया गया, जिससे मंत्री की सुरक्षा और गरिमा को नुकसान पहुंचा। इन धाराओं में सरकारी कर्मचारी के कर्तव्यों में बाधा पहुंचाना, सार्वजनिक शांति भंग करना और आपराधिक धमकी जैसे अपराध शामिल है।एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने इस मामले में एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि वीडियो फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है। जैसे ही बाकी लोगों की पहचान होती है, उनके नाम भी एफआईआर में जोड़े जाएंगे। इस घटना ने मंडी जिला सहित पूरे प्रदेश में राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। पुलिस प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच को तेजी से आगे बढ़ा रही है। आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारी या कार्रवाई हो सकती है।