Third Eye Today News

जंजैहली चिट्टा प्रकरण में सरकारी कर्मचारी समेत चार आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जंजैहली में 38 ग्राम चिट्टे पकड़ने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी ढीम निवासी लवली बीडीओ कार्यालय में अनुबंध पर कार्यरत है। पुलिस इस मामले में फारवर्ड लिंक खंगाल रही थी, जिसमें चार आरोपियों के नाम सामने आए थे। इनके खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने पर चार को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन सभी की भूमिका खंगाल रही है।बता दें, 15 फरवरी को जंजैहली के भलवाड़ में चिट्टा बरामद होने के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा था। इस दौरान कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो डाले थे जो जमकर वायरल भी हुए थे। जंजैहली के भलवाड़ में बरामद चिट्टे की आपूर्ति का असल सरगना रूबल निकला है। जबकि उसके एक साथी संदीप को भी गिरफ्तार किया था। उधर, एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि मामले नियमानुसार कार्रवाई अमल पर लाई जा रही है।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक