जंजैहली चिट्टा प्रकरण में सरकारी कर्मचारी समेत चार आरोपी गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जंजैहली में 38 ग्राम चिट्टे पकड़ने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी ढीम निवासी लवली बीडीओ कार्यालय में अनुबंध पर कार्यरत है। पुलिस इस मामले में फारवर्ड लिंक खंगाल रही थी, जिसमें चार आरोपियों के नाम सामने आए थे। इनके खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने पर चार को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन सभी की भूमिका खंगाल रही है।बता दें, 15 फरवरी को जंजैहली के भलवाड़ में चिट्टा बरामद होने के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा था। इस दौरान कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो डाले थे जो जमकर वायरल भी हुए थे। जंजैहली के भलवाड़ में बरामद चिट्टे की आपूर्ति का असल सरगना रूबल निकला है। जबकि उसके एक साथी संदीप को भी गिरफ्तार किया था। उधर, एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि मामले नियमानुसार कार्रवाई अमल पर लाई जा रही है।