जंगल में संदिग्ध हालत में मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
पांवटा साहिब पुलिस थाने के अंतर्गत बेहड़ेवाला के जंगल में पुलिस ने संदिग्ध हालत में व्यक्ति का शव बरामद किया है। शव की पहचान 49 वर्षीय अख्तर हुसैन के तौर पर हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि अख्तर हुसैन अपना टेंपो चलाता था और गुड बेचने का काम करता था वीरवार को उसके फोन पर मोबाइल की घंटी बजती रही और देर शाम को 7 बजे के बाद उससे संपर्क टूट गया।
परिजनों की माने तो मृतक काफी तनाव में था और आशंका जताई है कि उसकी हत्या हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने पाया कि उसकी बाइक कुछ दूरी पर खड़ी थी जबकि उसका शव बाइक से थोड़ा आगे कच्चे रास्ते पर 20 मीटर की दूरी पर था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया की पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।