जंगल में मिला गाय का कटा सिर, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस थाना कुपवी के तहत कथित तौर पर गौ हत्या का मामला सामने आया है। यहां कुपवी के जंगल में एक गौवंश का कटा हुआ सिर बरामद हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गौहत्या अधिनियम 1979 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कपिल शर्मा नाम के शख्स ने पुलिस को बताया कि जब वे अपने पशुओं को देखने जंगल में गया तो उसने वहां गाय का कटा हुआ सिर देखा। कपिल शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के बाद पुलिस रात को ही घटना स्थल पर पहुंची और गाय के धड़ की तलाश की लेकिन गाय का धड़ कहीं नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने घटना के संबंध मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।