जंगल में पेड़ पर लटका मिला 42 वर्षीय व्यक्ति का शव
पुलिस थाना हरोली के तहत सलोह गांव में 42 वर्षीय प्रवासी व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला है। मृतक व्यक्ति की पहचान रोहन पुत्र कल्लू निवासी यूपी के रूप में हुई है, जो कि पिछले काफी समय से परिवार सहित सलोह में रहता था। रोहन पिछले तीन दिनों से लापता भी था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गांव सलोह में यूपी निवासी रोहन अपने परिवार सहित रह रहा था। 22 अगस्त को वह अपने घर से कहीं चला गया। जिसके बाद वह घर वापस नहीं आया। घरवालो ने उसकी काफी जगह तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। बुधवार को सलोह स्कूल के पीछे जंगल में किसी ने उसको पेड़ के साथ लटका हुआ देखा, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
पंडोगा पुलिस चौकी कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पेड़ से लटके हुए मृतक को नीचे उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए ऊना ले गए।एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव परिजनों के हवाले कर दिया है।


