जंगल में नरकंकाल मिलने से फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

जिला ऊना के हरोली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत हीरा नगर के जंगल में एक नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। गांव वालो ने नर कंकाल देखे जाने की सुचना पुलिस को दी। सूचना मिलते के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने नर कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह ऊना में रखा है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि जिसका यह कंकाल है उसकी मौत दो माह पहले हुई होगी और उसके शव को जंगली जानवरों द्वारा नोच नोच कर समाप्त कर दिया गया है। जिस कारण मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है और न ही मौत के सही कारणों का पता चल पा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि मृतक का मर्डर हुआ था या मौत का कोई अन्य कारण रहा है। वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली अनिल ने बताया कि हीरानगर के जंगल में एक कंकाल मिला है। इसकी जांच की जा रही है।


