प्रदेश के जंगलों में भड़की आग भयानक रूप ले रही है। सोलन जिले के धर्मपुर में जंगल की आग ने एक घर और दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।
हिमाचल प्रदेश के जंगलों में भड़की आग भयानक रूप ले रही है। सोलन जिले के धर्मपुर में जंगल की आग ने एक घर और दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग से लाखों की संपत्ति राख हो गई है। मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है। लेकिन मकान के ऊपर वाहन रिपेयरिंग वर्कशॉप होने के चलते आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। जानकारी के अनुसार जंगल की आग सुबह करीब 11:30 बजे घर की ओर आ गई।
पहले घर में आग लगी और इसके बाद घर के ऊपर बनी दुकान को भी चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही कि घर के सभी लोग समय रहते बाहर निकल गए। आसपास माैजूद लोगों ने एकत्रित होकर आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ज्यादा भड़क गई। मौके पर अभी अग्निशमन विभाग के दो फायर टेंडर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। प्रदेश में 24 घंटों के दाैरान जंगलों में आग लगने की 31 नई घटनाएं सामने आईं, जिनमें कुल 302.98 हेक्टेयर वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है।
20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक