छोटी काशी में संपन्न हुआ अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव, वापिस लौटे देवी-देवता
छोटी काशी मंडी में पिछले 7 दिनों से जारी भव्य देव समागम बुधवार को संपन्न हो गया। समापन मौके पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सबसे पहले उन्हें पारंपरिक पगड़ी पहनाई गई, जिसके बाद उन्होंने राज माधव राय मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद इस महोत्सव की अंतिम शाही जलेब में शिरकत की। अंतिम जलेब राज माधव राय मंदिर से शुरू होकर चौहाटा, मोती बाजार और समखेतर से होते हुए भूतनाथ की गली से दोबारा चौहाटा बाजार निकली और उसके बाद सेरी मंच से होते हुए पड्डल मैदान में आकर संपन्न हुई। बता दें कि अंतिम जलेब को हर वर्ष इसी तरह से लंबे रूट से निकाले जाने की परंपरा रही है। राज्यपाल ने भी इस पूरी जलेब में शिरकत की और देवी-देवताओं का आशीवार्द प्राप्त किया। राज्यपाल ने कहा कि न तो कभी सनातन संस्कृति समाप्त होगी और न ही देव संस्कृति। इसलिए यह कहना कि आज इस देव समागम का समापन हो रहा है, उचित नहीं होगा। आज हम इस भव्य देव समागम की पूर्णता के लिए यहां एकत्रित हुए हैं। आज इस वर्ष का देव समागम पूर्ण हुआ है और अगले वर्ष फिर से इस देव समागम का ऐसा ही भव्य आयोजन होगा।