छोटी काशी में निकली जलेब, प्रदेभर के शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु

Spread the love

मंडी में निकली छोटी जलेब।देव धुनों से गूंजी छोटी काशी।

देश के साथ हिमाचल प्रदेश में भी आज महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है।  प्रदेश भर के शिवालयों में सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है। शिवालयों में ओम नम: शिवाय के जयकारे गूंज रहे हैं। मंगलवार सुबह छोटी काशी मंडी में ओम नम: शिवाय की जयकारों से से गूंजयमान हुई। सुबह से शिव दर्शन के लिए मंदिर के बाहर कतारों में श्रद्धालु ओम नम: शिवाय के जयकारों का उदघोष करते हुए पहुंचे। जिला प्रशासन की ओर से करीब आठ बजे बाबा भूतनाथ को महाशिवरात्रि का निमंत्रण दिया गया। डीसी मंडी ने पूजा-अर्चना कर यज्ञ में पूर्णाहुति डाली। इससे पहले उन्होंने टारना माता और माधोराय मंदिर मंदिर में  पूजा-अर्चना की। इसके बाद बाबा भूतनाथ मंदिर तक देव ध्वनी की धुनों पर छोटी जलेब निकाली गई। छोटी जलेब में प्रमुख देवी-देवता शुकदेव ऋषि थट्टा, देव डगांडू, देव झाथी वीर के रथ के साथ पुलिस बैंड, पुलिस दल, होमगार्ड के जवान और पुलिस के घोड़े भी शामिल हुए।

इसमें लोग और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी भाग लिया। सुबह चार बजे से 11 बजे तक चौहटा बाजार तक भक्तों की कतारें लगी रहीं। अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव के तहत बाबा भूतनाथ मंदिर में फलाहार का भंडारा लगाया गया। 

पुराण कथा प्रवक्ता आचार्य मनोज शैल ने बताया कि महाशिवरात्रि पर व्रत के साथ चार प्रहर की पूजा शुभ मानी जाती है। महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक और रुद्राभिषेक करने से सभी तरह के सुख और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि में चार प्रहर की पूजा का विधान है। बता दें बड़ादेव कमरुनाग के आगमन के साथ सोमवार को छोटी काशी मंडी में महाशिवरात्रि मेले के कारज शुरू हो चुके हैं। मंडी शिवरात्रि का शुभारंभ दो मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। आठ मार्च को समापन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे।

कुल्लू में महाशिवरात्रि को लेकर अधिष्ठाता बिजली महादेव के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। सुबह से ही मंदिर के बाहर दर्शन के लिए लंबी लाइनें लगी रहीं।उधर, महाशिवरात्री पर शिमला शहर में भगवान शिव के बरात निकली गई। राजधानी शिमला में भी शिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। गंज मंदिर से सुबह राम मंदिर के लिए भगवान शिव की बरात निकली। सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त इसमें शामिल हुए। वहीं दूसरी ओर मंदिरों में दर्शनों के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं।

इसी तरह प्रदेश के चंबा जिले के शिवालयों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। शिव भक्तों ने  शिवलिंग पर दूध अर्पित कर पूजा-अर्चना की।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक