छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती को जिंदा जलाने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में गुलनाज नामक युवती को जलाकर मारने के मामले में 18 दिन बाद मंगलवार को पहली गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने मुख्य आरोपी चन्दन को गिरफ्तार किया है, लेकिन अभी भी दो आरोपी फरार हैं। वहीं इस मामले को बढ़ता देख राज्य के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं लापरवाही बरतने के आरोप में एक एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि 30 अक्टूबर की देर शाम हाजीपुर में छेड़खानी का विरोध करने पर 20 साल की एक युवती को गांव के दबंगों ने जिंदा जला दिया था। घायल अवस्था में उसे हाजीपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने पुलिस को बयान दर्ज कराया था। हालत गंभीर होने के चलते गुलनाज को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। वारदात के 15 दिन बाद सोमवार को उसने पटना के पीएमसीएच अस्पताल में दम तोड़ दिया।
गुलनाज के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसमें वह आपबीती बता रही थी। वीडियो वायरल होने के बाद एसडीपीओ महानार घटनास्थल पहुंचते हैं, लेकिन परिजन नहीं मिलते हैं। 2 तारीख को स्थानीय चंदपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया। 14 -15 नवंबर की रात गुलनाज की PMCH में मौत हो जाती है। पटना में परिजन धरने पर बैठ जाते हैं। 15 तारीख की देर रात शव, चंदपुरा पहुंचता है। पुलिस की देख-रेख में शव का अंतिम संस्कार किया गया है। 15 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के आरोप में स्थानीय चंदपुरा थाने के एसएचओ को निलंबित कर दिया जाता है। आज यानी 17 नवंबर को पहली गिरफ्तारी होती है।