छुट्टी पर आए आर्मी जवान पर नाबालिग किशोर के साथ कुकर्म का आरोप, मामला दर्ज
जिला ऊना में छुट्टी पर आए एक आर्मी जवान पर गांव के ही एक नाबालिग किशोर के साथ कुकर्म किए जाने का मामला सामने आया है। किशोर के पिता ने इस बाबत पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को दी शिकायत 17 वर्षीय किशोर के पिता ने बताया कि गांव का एक ही आर्मी जवान इन दिनों छुट्टी लेकर घर लौटा था। जिसने बेटे के साथ शुक्रवार दोपहर को गलत काम किया। जिसकी जानकारी बेटे ने अपने पिता से दी। पिता ने मामले को लेकर बंगाणा पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने किशोर का बंगाणा अस्पताल में मेडिकल करवाया। एएसपी विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

