छमरोगा में लगेगा सॉलिड बेस्ट प्लांट, निर्माण कार्य पर स्टे याचिका खारिज
राजगढ़: ग्राम पंचयात कोठिया जाजर के गाँव छ्मरोगा के ग्रामीणों और नगर पंचयात राजगढ़ द्वारा सॉलिड बेस्ट प्लांट बनाने पर जो विवाद ग्रामीणों और नप के कर्मचारी व पुलिसकर्मी में पिछले लम्बे समय से छिड़ा था उस पर अब कोर्ट के आदेश के बाद पूर्णतया विराम लगा चूका है, कोर्ट ने ग्राम पंचयात कोठिया जाजर के गाँव छमरोगा के लोगो द्वारा नगर पंचायत राजगढ़ द्वारा उनके गाँव के समीप बनाये जा रहे करीब दस लाख रुपयों की राशी खर्च करके सॉलिड बेस्ट प्लांट के निर्माण कार्य पर स्टे लगाने की याचिका को ख़ारिज कर दिया है और नगर पंचायत द्वारा शीघ्र ही कार्य को फिर से आरम्भ कर दिया जाएगा।


गौर रहे कि कोठिया जाजर पंचायत के ग्राम छमरोगा में निर्माणाधीन सॉलिड बेस्ट प्लांट के काम में ग्रामीण बार बार बाधा डाल रहे थे और पुलिस की मौजूदगी में भी अपना विरोध प्रकट कर चुके है। जैसे ही उस जगह पर ठेकेदार द्वारा अपनी जे सी बी मशीन भेजी जाती थी तो लोग मशीनों के टायरो की हवा तक निकाल देते थे। बता दे की यह कार्य उपायुक्त सिरमौर की अनुमती मिलने के बाद आरम्भ किया गया था और कार्य आरम्भ करने से पहले सभी औपचारिकताये पुरी की गयी थी। गाँव के लोग पुलिस की उपस्थिती में भी विधायक रीना कश्यप व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खिलाफ नारेबाजी भी की थी। लोगो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नाम कार्य को बंद करने के लिए ज्ञापन भी भेजा और अंत में कोर्ट में स्टे लेने की अर्जी दाखिल की और अब कोर्ट ने भी ग्रामीणों की दरख्वास्त को ख़ारिज कर दिया है।


गौर रहे कि नगर पंचायत राजगढ़ कई वर्षो से डम्पिंग साईट के लिए उपयुक्त भूमी की तलाश कर रही थी और इससे पहले थोड़ निवाड पंचायत में उपयुक्त सरकारी भूमी पर नगर पंचायत ने लगभग एक लाख की राशी खर्च करके काम भी शुरू कर दिया था लेकिन वर्तमान उपायुक्त जिला सिरमौर डा० परूथी ने ग्रामीणों की मांग पर बिना किसी कारण उस साईट को ख़ारिज कर दिया जबकी सॉलिड बेस्ट प्लांट के लिए वह सबसे उपयुक्त जगह थी। नगर पंचायत ने इसके बाद राजगढ़ के साथ लगती पंचायत कोठिया जाजर के ग्राम छमरोगा में भूमी का चयन किया और थोड़ निवाड को आधार बनाकर विरोध कर दिया। लेकिन अब कोर्ट में स्टे न मिलने के कारण लोगो को निराश होना पड़ा है। सचिव नगर पंचायत अजय गर्ग ने बताया कि कोर्ट ने ग्रामीणों की स्टे लगाये जाने की अर्जी को ख़ारिज कर दिया है। नगर पंचायत की ओर से काम आरम्भ किये जाने से पूर्व सुरक्षा के लिए आवेदन किया जा रहा है और पुलिस सुरक्षा मिलने के बाद कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा।



