चौपाल में दो भाइयों की कार हुई हादसे का शिकार, एक की मौत दूसरा घायल
अप्पर शिमला के चौपाल उपमंडल से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां कार हादसे में दो भाइयों में से एक की मौत हुई जबकि दूसरा घायल हुआ है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम एक कार शिलान से क्यारी नाले की ओर जा रही थी। इसी दौरान क्यारी नाले के पास पहुंचते ही गाड़ी को पास देते समय कार अनियंत्रित होकर मेन रोड़ धबास-सरैन पर जा गिरी। कार करीब 50 फुट नीचे जा गिरी और पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले इसमें सवार एक व्यक्ति मृत मिला।









