चौदह आईएएस और आठ एचएएस को किया इधर से उधर, तीन एचएएस के पिछले तबादला आदेश रद्द

Spread the love

प्रदेश सरकार ने 14 आईएसएस और आठ एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश सोमवार को जारी किए। इसी के साथ 25 जुलाई को किए गए तीन एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेशों को बी रद्द किया गया है। जिन अधिकारियों के तबादले आदेश रद्द किए गए हैं उनमें झंडुता के एसडीएम (सिविल) विकास शर्मा, अस्सिटेंट सैटलमेंट आफिसर कांगड़ा अरूण कुमार और एसडीएम (सिविल) धीरा (कांगड़ा), विकास जम्वाल शामिल हैं।

इसके अलावा प्रदेश सरकार ने आज 14 आईएएस अधिकारियों के भी तबादला आदेश जारी किए हैं। इनमें दोरजे छेरिंग , राघव शर्मा, अरिंदम चौधरी, रोहित जम्वाल, अनुराग चंदर, अमित कुमार, जतिन ललित, राहुल कुमार, तोरूल एस रविश, अभिषेक वर्मा, मनेश कुमार, अजय कुमार यादव, सौरभ जस्सल और महेंद्र पाल गुर्जर शामिल हैं।

इसके अलावा आज जिन एचएएस अधिकारियों को बदला गया है उनमें एडिशनल डिप्टी कमिश्नर-कम- डायरेक्टर डीआरडीए (सोलन) अब तकनीकी शिक्षा सुंदरनगर मंडी का निदेशक होंगे। अभी तक निदेशक तकनीकी शिक्षा सुंदरनगर का जिम्मा संभाल रहे शुभ करण सिंह को एलीमेंट्री एजुकेशन का निदेशक बनाया गया है। एचपी बेकवर्ड क्लासिस, फाइनेंस और डवेल्पमेंट कार्पोरेशन कांगड़ा संदीप सूद अब एसी टू डीसी कांगड़ा होंगे। एसडीएम (सिविल) डल्हौजी जगन ठाकुर अब एसडीएम ज्वाली के स्थान पर होंगे।

अनुपम कुमार जो अभी एसडीएम (सिविल) झंडुता के पद के लिए अंडर ट्रांस्फर चल रहे हैं अब एसडीएम (सिविल) जिला सिरमौर के संगड़ाह के होंगे। (एडमिनस्ट्रेशन/प्रोजेक्ट्स) शिमला स्मार्ट सिटी में बतौर जनरल मैनेजर नीरज चांदला अब सूचना तकनीकी विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर होंगी। वे इस पद से एचएएस चंदन कुमार को रिलिव करेंगी। एस़डीएम ज्वाली (सिविल) कांगड़ा अब आरटीओ कुल्लू होंगे। वे इस पद से अमित गुलेरिया को रिलीव करेंगे। अमित गुलेरिया के पास इस वक्त कुल्लू के अस्सिटेंट सेटलमेंट अधिकारी का भी अतिरिक्त कार्यभार देख रहे हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक