चौथी राज्यस्तरीय मास्टर्स गेम्स नौणी में शुरू, डीसी ने किया शुभारंभ, प्रदेशभर के करीब 300 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग
डीसी सोलन कृतिका कुल्हारी ने कहा कि खेल हर उम्र के लिए मायने रखता है। मास्टर्स गेम्स के माध्यम से युवाओं को भी खेलने की प्रेरणा मिलेगी। कृतिका शनिवार को डॉ. यशवंत सिंह परमार यूनिवर्सिटी नौणी में चौथी राज्यस्तरीय मास्टर्स गेम्स के शुभारंभ अवसर पर बोल रही थी। उन्होंने कहा कि जब सीनियर खिलाड़ी मैदान में उतरते हैं तो युवाओं को भी इससे प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि हमारे युवा ज्यादा समय मोबाइल पर बिता रहे हैं, जो चिंता का विषय है। खेलों की ओर युवाओं का रूझान होना चाहिए ताकि हमारी युवा पीढ़ी स्वस्थ हो। खेल ही हमें हर उम्र में चुस्त व दुरूस्त रखता है।
सोलन के वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश कश्यप ने भी राज्यस्तरीय मास्टर्स गेम्स के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि मास्टर्स गेम्स ऐसा प्लेटफोर्म है, जहां हर आयुवर्ग का व्यक्ति अपने हिसाब से गेम्स चयन कर खेल सकता है। वह बैडमिंटन खेलते हैं और उनका यह प्रयास रहेगा कि प्रतिदिन प्रात: समय वह खेल मैदान में जाएंगे।
मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि यह चौथी राज्यस्तरीय मास्टर्स गेम्स प्रतियोगिता नौणी यूनिवर्सिटी में आयोजित की जा रही है। विनोद कतुमार ने बताया कि करोनाकाल के दौरान खेल गतिविधियों पर विराम लग गया था, लेकिन अब करोना नियमों का पालन करते हुए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के महिला व पुरूष खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। मंच का संचालन मास्टर्स गेम्स के प्रदेश महासचिव एडवोकेट तेजस्वी शर्मा ने किया।

इस मौके पर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार रजनीश सरकैक, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.चंद्रेश्वर शर्मा, यशपाल कपूर, डॉ. अश्विनी, सीनियर संयुक्त सचिव मनोज कंवर, संयुक्त सचिव सीमा परमार, हेमंत लता, कोषाध्यक्ष एमआर शारदिया, रविंद्र शर्मा, एडवोकेट राजेंद््र शर्मा, केवल राम, मोहन लाल, संतोष कुमार, शीला और
सोलन जिला मास्टर्स गेम्स के अध्यक्ष हेम कुमार शर्मा, महासचिव रजनीश कौशिक,उमेश शर्मा के अलावा यूनिवर्सिटी के छात्र कल्याण अधिकारी जीके दुबे, खेल अधिकारी चंद्रमोहन शर्मा, नौणी पंचायत के प्रधान मदन हिमाचली, उपप्रधान हरदेव ठाकुर के अलावा सभी पंच मौजूद रहे।


डीसी सोलन कृतिका कुल्हारी ने कहा कि खेल हर उम्र के लिए मायने रखता है। मास्टर्स गेम्स के माध्यम से युवाओं को भी खेलने की प्रेरणा मिलेगी। कृतिका शनिवार को डॉ. यशवंत सिंह परमार यूनिवर्सिटी नौणी में चौथी राज्यस्तरीय मास्टर्स गेम्स के शुभारंभ अवसर पर बोल रही थी। उन्होंने कहा कि जब सीनियर खिलाड़ी मैदान में उतरते हैं तो युवाओं को भी इससे प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि हमारे युवा ज्यादा समय मोबाइल पर बिता रहे हैं, जो चिंता का विषय है। खेलों की ओर युवाओं का रूझान होना चाहिए ताकि हमारी युवा पीढ़ी स्वस्थ हो। खेल ही हमें हर उम्र में चुस्त व दुरूस्त रखता है।
उन्होंने कहा कि 30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के महिला व पुरूष खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। मंच का संचालन मास्टर्स गेम्स के प्रदेश महासचिव एडवोकेट तेजस्वी शर्मा ने किया।