चोर निकला कोरोना पॉज़िटिव, पुलिस और कोर्ट स्टाफ को करना पड़ा क्वारंटीन
कोरोना वायरस ने दुनिया सहित भारत में भी कहर बरपा रखा है। भारत में महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना पॉज़िटिव मरीज है। यहाँ मुंबई के गोरेगांव वेस्ट स्थित बांगुरनगर पुलिस थानेके अधिकारी और मैजिस्ट्रेट कोर्ट के 2 स्टाफ को क्वारंटीन करना पड़ा, क्योंकि पुलिस ने जिस चोर को पकड़ा था वह कोरोना पॉज़िटिव निकला। 22 साल के इस युवक को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अब उसके संपर्क में आने वाले हर शख्स की जांच की जाएगी।
कोर्ट में ले जाने और पुलिस कस्टडी में एक दिन बिताने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। उसे तलोजा जेल ले गाया था। हालांकि जेल सुपरिंटेंडेंट ने उसे अंदर रखने से इनकार कर दिया क्योंकि उसका कोविड-19 टेस्ट नहीं हुआ था। इसके बाद पुलिस ने उसकी जांच कराई जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव निकला। आरोपी के कोरोना पॉजिटिव (COVID-19) पाए जाने के बाद 24 लोगों को क्वारंटीन किया गया है जिसमें गोरेगांव वेस्ट स्थित बांगुरनगर पुलिस थाने के अधिकारी और मैजिस्ट्रेट कोर्ट के 2 स्टाफर भी शामिल हैं।