चोर दरवाजे से अपने चहेतों को नौकरी दे रही सरकार : सुधीर शर्मा

Spread the love

चोर दरवाजे से अपने चहेतों को नौकरी दे रही सरकार : सुधीर शर्मा

शिमला,21 जून.हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार अपने चहेतों को चोर दरवाजे से नौकरी दे रही है और सभी नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रही है।
प्रदेश के उद्योग मंत्री और उनके विभाग के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री और ऑल इंडिया कॉंग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर बताएं कि कैसे मंत्री के हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम ( HPSIDC) विभाग में एक रिटायर सुपरिटेंडेंट इंजीनियर को बिना किसी कंपटीशन के नियुक्त कर दिया और 62000 रुपये प्रति माह तनखा भी फिक्स कर दी।
सुधीर शर्मा ने आरोप लगाते हुए बताया कि उपरोक्त इंजीनियर जिनका नाम अयूब चौधरी है, इसी विभाग से दो महीने पहले सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के तौर पर रिटायर हुए थे और नौकरी पाने का जुगाड़ कर रहे थे. उन्होंने विभाग के उपाध्यक्ष राम कुमार पर भी इस मे शामिल होने के आरोप लगाए।
सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछा है कि ऐसे कैसे हो सकता है बिना मुख्यमंत्री की मर्जी से इतनी बड़ी फाइल चल पडी और नियुक्ति भी हो गई।उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में स्थिति स्पष्ट करने को कहा कि कैसे यह नियुक्ति कैबिनेट के जरिए नहीं हुई, कैसे इस नियुक्ति के लिए रोजगार का विज्ञापन जारी नहीं हुआ, क्यों किसी बेरोजगार का रोजगार छला गया, क्यूँ एक रिटायर व्यक्ति को जो मूलत लोक निर्माण विभाग का अधिकारी और अच्छी खासी पेंशन ले रहा है को एक और अतिरिक्त इंकम शुरू करवाई गई, क्यूँ कोरोना काल में बेरोज़गार युवकों के साथ मज़ाक किया गया. उन्होंने कहा कि यह मज़ाक ही है सरिये और अन्य समान को खरीदने के विभाग ने सलाहाकार ही नियुक्त कर दिया।
सुधीर शर्मा ने कहा कि कॉंग्रेस इस नियुक्ति के खिलाफ जनता के बीच जाएगी और सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करेगी और इस नियुक्ति की जांच की मांग करेगी और अगर सरकार ने इसे रद्द नहीं किया तो न्यायालय भी जाएगी

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक