चोर गैंग के दो सदस्य गिरफ़्तार

Spread the love

उपरोक्त मामले में सुबाठू क्षेत्र में हुई चोरियों में संलिप्त गैंग को गिरफ़्तार किया गया था जो अभी न्यायिक हिरासत में है जिनकी संलिप्तता अर्की क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों में भी पाई गई जिनको सुलझाते हुए जिला पुलिस ने चोर गैंग के दो गिरफ़्तार सदस्यों की हिरासत को इन मुक़दमों में थाना धर्मपुर से ट्रांसफ़र करके अपने मुक़दमों में भी गिरफ़्तार किया है । मामले के अनुसार दिनाँक 17-02-2024 को थाना अर्की में गांव शियुरी डा0 बातल त0 अर्की जिला सोलन निवासी एक महिला शिकायतकर्ता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि दिनाँक 16/17-02-2024 की रात को किसी शातिर/चोर ने इनके घर के ताले तोड़ कर घर के अन्दर रखे सोने/चाँदी के गहने, जिनकी कीमत मु0 1,88,000/- रु0 है, चुरा लिये हैं । इसके अलावा इन चोरों ने गाँव बालत में ही चोरी करने की नीयत से इसी रात 04 अन्य घरों के भी ताले तोड़ दिये हैं । जिस पर दिनांक 14.02.2024 को थाना अर्की में चोरी की धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था । अन्वेषण के दौरान दिनांक 26-04-2024 को थाना अर्की की टीम द्वारा वारदात में संलिप्त आरोपी सुखा पुत्र विक्रम निवासी बंगाला कालोनी रेलवे स्टेशन कुराली तहसील खरड़ जिला मोहाली पंजाब उम्र 24 साल तथा गोलू पुत्र राज कुमार निवासी बंगाला कलौनी मोहाली पंजाब उम्र 24 साल को गिरफ्तार किया है, इन आरोपियों को दिनाँक 26-04-2024 को माननीय अदालत में पेश किया गया था जहां से इनको 04 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान पाया गया है कि यह दोनों आरोपी इससे पहले भी चोरी की वारदातों में संलिप्त रहे हैं तथा यह काफी समय से पुलिस थाना धर्मपुर, अर्की व जिला के अन्य क्षेत्रों में सक्रिय थे, जिन्होंने उक्त क्षेत्रों में चोरी की कई वारदातों को अन्जाम दिया है तथा घरों के ताले तोड़कर लाखों रू० के सोने चांदी के गहनों को चोरी किया है । आरोपी गोलू के विरूद्ध थाना रामशहर पुलिस जिला बद्दी में चोरी के 02 मामले दर्ज है, जबकि आरोपी सुखा चोरी की 05 से ज़्यादा वारदातों में संलिप्त रहा है, जिनमें 03 मामले पुलिस जिला बद्दी के थाना रामशहर, नालागढ़ तथा 02 मामले थाना धर्मपुर के है । चोरी के इन 05 मामलों में इस आरोपी ने करीब 10 लाख रु0 की नकदी तथा ज्वैलरी की चोरी को अंजाम दिया है । अभियोग का अन्वेषण जारी है ।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक