चोरों के हौंसले बुलंद, एसपी कार्यालय से 500 मीटर की दूरी पर तोड़े 8 दुकानों के ताले
ऊना शहर में एक ही रात में करीब आठ दुकानों के ताले टूटने से सनसनी फैल गई। एसपी कार्यालय से मात्र 200 से 500 मीटर की दूरी पर है। हालांकि चोर केवल तीन दुकानों में ही बड़ा हाथ मारने में कामयाब हुए है जबकि अन्य दुकानों से चोरो के हाथ कुछ खास नहीं लग पाया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने चोरो द्वारा निशाना बनाई गई दुकानों का निरीक्षण किया और आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए है। एसपी ऊना ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही चोरो तक पहुंचने का प्रयास किया जायेगा।




