Third Eye Today News

चेतन सिंह बरागटा के नेतृत्व में सेब उत्पादकों का शिमला में जोरदार प्रदर्शन

Spread the love

सेब उत्पादकों ने भाजपा नेता चेतन सिंह बरागटा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार की किसान-विरोधी नीतियों, सेब एमआईएस योजना में कथित भारी अनियमितताओं, किसानों के उत्पीड़न और एचपीएमसी के गंभीर कुप्रबंधन के खिलाफ एचपीएमसी मुख्यालय, शिमला के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान बागवानों ने एचपीएमसी के प्रबंध निदेशक को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि उद्यान कार्ड होने के बावजूद किसानों से बार-बार राजस्व दस्तावेज मांगे गए, जबकि उद्यान कार्ड में बागवानी से जुड़ा संपूर्ण डेटा पहले से उपलब्ध है। इससे किसानों को अनावश्यक परेशानियों, भुगतान में देरी और मानसिक तनाव झेलना पड़ा।
सेब उत्पादकों ने एचपीएमसी पर गंभीर कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए कहा कि कई क्षेत्रों में कलेक्शन सेंटर समय पर नहीं खोले गए, दैनिक लिफ्टिंग की सीमा तय कर दी गई और सड़क सुविधा होने के बावजूद ट्रक नहीं भेजे गए। इसके कारण लगभग ₹20 करोड़ मूल्य के सेब सड़ने का दावा किया गया।


प्रदर्शन के दौरान पर्यावरणीय खतरे का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया। आरोप है कि सड़े हुए सेबों को निर्धारित प्रक्रिया और पर्यावरणीय आकलन के बिना डंप किया गया, जिससे पर्यावरण और जनस्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंचा।
एमआईएस योजना को लेकर यह भी आरोप लगाया गया कि विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित ऑनलाइन मॉड्यूल को जानबूझकर लागू नहीं किया गया, जिससे पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। आज तक न तो अंतिम खरीद आंकड़े सार्वजनिक किए गए हैं और न ही वास्तविक नुकसान की जानकारी दी गई है।
भाजपा नेताओं ने बताया कि एचपीएमसी की वित्तीय स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। निगम के पास लगभग 4,000 मीट्रिक टन बिना बिका सेब जूस कंसंट्रेट पड़ा है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹48 करोड़ बताई गई, जबकि एचपीएमसी पहले से ही करीब ₹80 करोड़ के घाटे में चल रहा है।
इस अवसर पर भाजपा ने मांग की कि पूरे मामले की तत्काल विजिलेंस जांच करवाई जाए, सेब की बर्बादी, वित्तीय नुकसान और पर्यावरणीय उल्लंघनों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। वर्ष 2023 में सेब फेंकने के आरोप में जिन बागवानों पर जुर्माना लगाया गया था, वह राशि वापस की जाए, एमआईएस के तहत देय भुगतान तुरंत जारी किया जाए तथा स्प्रे ऑयल, खाद, उर्वरक और अन्य आवश्यक इनपुट्स शीघ्र उपलब्ध कराए जाएं।
भाजपा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कांग्रेस सरकार की लापरवाही, अव्यवस्था और किसान-विरोधी रवैये के कारण हिमाचल की बागवानी और सेब अर्थव्यवस्था को गहरी चोट पहुंची है। पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि मांगें शीघ्र पूरी नहीं की गईं, तो इस मुद्दे को सड़क से लेकर सदन तक पूरी मजबूती के साथ उठाया जाएगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक