चूड़धार में रास्ता भटके उत्तराखंड के श्रद्धालु, 80 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल
चूड़धार में उत्तराखंड के दो दर्जन श्रद्धालुओं रास्ता भटक गए, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को उत्तराखंड से करीब दो दर्जन श्रद्धालु चूड़धार निकले थे कि एकाएक मौसम खराब होने व धुंध छाने से यह लोग रास्ता भटक गए।
