चुनावी साल में जयराम सरकार का तोहफा, HRTC में महिलाओं का लगेगा आधा किराया
चुनावी साल 2022 के हिमाचल दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक के बाद एक कई तोहफे दिए। हिमाचल में अब महिलाओं को HRTC बस में सफर करने के लिए आधा किराया देना पड़ेगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चंबा में ऐलान कर दिया है। हिमाचल दिवस के मौके पर कार्यक्रम के दौरान जयराम ठाकुर ने मंच से इसकी घोषणा की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कई और लुभावन फैसले भी लिए हैं।
वहीं, सरकार के इस फैसले को गौर करें तो ये एजेंडा दिल्ली सरकार के मॉडल की तरह ही मालूम पड़ रहा है। चूंकि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने पानी-बिजली से लेकर महिलाओं के किराये मुफ्त किए हैं। ऐसे में ये कहना ग़लत नहीं कि भाजपा कहीं न कहीं AAP के मॉडल पर गौर करके जनता को चुनाव में साधने की फिराक में है।
घाटे में चल रही HRTC
आपको बता दें कि प्रदेश में अभी तक हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन घाटे में चल रही है। अभी तक का घाटा 16 सौ से ज्यादा का है। अब सरकार ने चुनावी साल में लोगों को लुभाने के लिए महिलाओं के आधे किराये का ऐलान तो कर दिया, लेकिन इस आधे किराये को सरकार कैसे पूरा करेगी इसका कोई प्लान सरकार के पास है? अगर नहीं तो निगम का घाटा ये और भी बढ़ने वाला है।