Third Eye Today News

चुनावी खर्च निगरानी समिति की बैठक आयोजित

Spread the love

निर्वाचन विभाग की चुनावी खर्च निगरानी समिति की बैठक का आयोजन ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कृतिका कुलहरी की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में कृतिका कुलहरी ने कहा कि चुनाव कार्य में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्य को बेहतर ढंग व सतर्कता से करें ताकि चुनाव में खर्च होनी वाली राशि में पारदर्शिता बनी रहे।
उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी चुनाव से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी को रिटर्निंग अधिकारी से साझा करना सुनिश्चित करें ताकि समय पर उचित कार्यवाही अमल में लाई जा सके।


कृतिका कुलहरी ने कहा कि चुनावी कार्यों के चलते अधिकारी संतुलित दृष्टिकोण को अपनाते हुए कार्य करें ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़ा।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव कार्यों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी चुनाव से सम्बन्धित प्रशिक्षण व नियमों के बारे जानकारी रखें ताकि भविष्य में किसी भी समस्याओं को सुलझाने में दिक्कत न आए।
इस अवसर पर तहसीलदार कण्डाघाट अमन राणा, तहसीलदार निर्वाचन राजेश तोमर, नायब तहसीलदार निर्वाचन दिवान ठाकुर सहित निर्वाचन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक