चुंबन कांड मामला, पुलिस ने पंचायत प्रधान पर दर्ज किया मामला
हमीरपुर जिला के भोरंज उपमंडल के एक पंचायत घर में वायरल विडीओ में दिखी महिला वार्ड पंच की शिकायत पर सम्बन्धित पंचायत प्रधान के ख़िलाफ़ मामला दर्ज हो गया है। प्रधान के ख़िलाफ़ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज होने पर मामले को लेकर लोगों के अंदर उपजे आक्रोश को भी विराम मिलेगा। इससे पहले पंचायत के लोग सोमवार को उपायुक्त से मिल महिला पंच और प्रधान को बर्खास्त करने की माँग कर चुके हैं। न्याय के मंदिर के अंदर अश्लील हरकतें करने वाले प्रधान का विडीओ वायरल होने के बाद पंचायतवासियों ने कड़ा आक्रोश जताया था ।
पंचायत प्रधान द्वारा की गयी इस ओछि हरकत को लेकर सम्बन्धित पंचायत के नरेश कुमार , पुष्पा देवी , निर्मला देवी , प्रताप सिंह , वंदना कुमारी , बद्री प्रसाद, आशा देवी , संतोष कुमार इत्यादि ने उपायुक्त हमीरपुर से मिल अश्लील कांड में शामिल सभी पंचायत प्रतिनिधियों को उनके पदों से हटाने की माँग की थी ।इन लोगों का कहना है कि पंचायत प्रधान व महिला पंच की अश्लील हरकतों से समाज में ग़लत संदेश गया है। लोगों ने उपायुक्त व जिला पंचायत अधिकारी से कहा है कि ऐसे पंचायत प्रतिनिधियों को तुरंत बर्खास्त किया जाए जो मर्यादाओं का पालन भी न कर सकें।
समाज के बढ़ते दबाव के बाद विडियो में दिखी महिला पंच ने ही आख़िर भोरंज थाना में प्रधान के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करवाया है। शिकायत में महिला पंच ने कहा है कि पंचायत घर में प्रधान ने उसे ज़बरदस्ती चूमा और अश्लील हरकतें की ।
वहीं पंचायत प्रधान का कहना है कि यह सब मज़ाक़ में किया गया था उसे साज़िश के तहत फँसाया जा रहा है। प्रधान ने यह भी कहा कि न्याय के मंदिर ( पंचायत घर ) के अंदर उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था ।
उधर , भोरंज पुलिस केस दर्ज कर सारे तथ्यों को जुटाने में लग गयी है।