चीलोन के समीप नेशनल हाईवे 707 सड़क बंद
एनएच 707 पर काम कर रही कंपनियों की मनमानी लोगों के लिए भारी पड़ रही है, यही नहीं आए दिन यहां पर आवाजाही कर रहे वाहनों चालकों को भी परेशानियां झेलनी पड़ रही है, वही ताजा मामला चीलोन के समीप का सामने आया है जहां पर कटिंग होने की वजह से सड़क तंग है और ट्रक के दलदल में घस गए ।


