चीलोन के समीप नेशनल हाईवे 707 सड़क बंद

Spread the love

NH-707 Temporarily Closed As Heavy Landslide Hits Himachal Pradesh's Sirmaur District

एनएच 707 पर काम कर रही कंपनियों की मनमानी लोगों के लिए भारी पड़ रही है, यही नहीं आए दिन यहां पर आवाजाही कर रहे वाहनों चालकों को भी परेशानियां झेलनी पड़ रही है, वही ताजा मामला चीलोन के समीप का सामने आया है जहां पर कटिंग होने की वजह से सड़क तंग है और ट्रक के दलदल में घस गए । 

विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक मामला पांवटा शिलाई राष्ट्रीय राज्य मार्ग 707 का है जहाँ पर चीलोन के समीप ट्रक पूरी तरह से घस गया है  और समय रहते ट्रक को बाहर नहीं निकाला गया तो ट्रक गहरी खाई में भी गिर सकता है।

प्राइवेट बस परिचालक ने बताया कि अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए उन्हें अब परेशानियां झेलनी पड़ रही है आधा घंटे से अधिक का समय हो चुका है सड़क को बहाल करने का कोई भी प्रयास अभी तक शुरू नहीं हुआ है, जिसके चलते लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है ,मौके पर लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है सड़क को खोलने का प्रयास चल शुरू किया जाए ताकि लोगों को जो परेशानी हो रही है उससे निजात मिल सके वही लोगों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही करने की मांग की है कि हर बार लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ती है कंपनियां पैसे की लालच में अवैध डंपिंग स्थान चयनित कर रही है जिसके चलते लोगों को परेशानियां होती है

वही नेशनल हाईवे विभाग के एसडीओ सूर्यकांत ने बताया कि उन्हें अभी सूचना मिली है तुरंत कंपनियों का आदेश दिए जाएंगे कि सड़क को बाहल करने का प्रयास किया जाए वहीं उन्होंने कहा कि जो कंपनियां नियमों का उल्लंघन कर रही है उन पर भी नकेल कसी जाएगी

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक