चीफ इंजीनियर विमल नेगी को भावपूर्ण विदाई, बेटे-बेटी ने दिया पिता की अर्थी को कंधा
हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPPCL) के चीफ इंजीनियर विमल नेगी का आज उनके पैतृक गांव कटगांव, किन्नौर में अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग नम आंखों से शामिल हुए। उनके बेटे और बेटी ने सबसे पहले अपने पिता के शव को कंधा दिया। अंतिम संस्कार के दौरान किन्नौर के उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा मृतक के परिवार को सांत्वना देते हुए नजर आए।इस दौरान मौजूद लोगों ने मुख्यमंत्री से इस मामले की सीबीआई (CBI) जांच की मांग की। उल्लेखनीय है कि विमल नेगी 10 मार्च को लापता हो गए थे। उन्हें आखिरी बार बिलासपुर जिले में देखा गया था।
19 मार्च को उनका शव गोबिंद सागर झील (Govind Sagar Lake) से बरामद हुआ, जिसकी पहचान उनके ड्राइविंग लाइसेंस से की गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को शिमला लाया गया और फिर किन्नौर भेजा गया।इस घटना के बाद प्रदेश सरकार ने मामले की जांच के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) ओंकार शर्मा की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है। साथ ही, एचपीपीसीएल (HPPCL) के नए एमडी (MD) के रूप में राकेश प्रजापति को नियुक्त किया गया है।विमल नेगी की पत्नी ने आरोप लगाया कि उनके पति को एचपीपीसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसके चलते वे परेशान थे। उन्होंने मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं, एचपीपीसीएल के कर्मचारियों ने भी अपने अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और एमडी और निदेशक के निलंबन की मांग की। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।