


पुलिस को उनकी गतिविधि पर शक हुआ और शक के आधार पर उनकी तलाशी ली। कार में चार लोग सवार थे। तलाशी के दौरान उनसे 11 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपियों की पहचान 31 वर्षीय प्रदीप कुमार निवासी सिरमौर, 28 वर्षीय रविंदर कुमार निवासी सिरमौर, 25 वर्षीय लक्षय चौहान निवासी शिमला, 43 वर्षीय नारायण सिंह निवासी सिरमौर के रूप में हुई है।