चि#ट्टे की खेप के बैकवर्ड लिंकेज में चंडीगढ़ का सप्लायर काबू

Spread the love

27 फरवरी को हरियाणा रोडवेज की बस में मिली चिट्टे की खेप के बैकवर्ड लिंकेज में चंडीगढ़ के सेक्टर 43 से सप्लायर को काबू किया गया है। सप्लायर की पहचान 20 साल के मोहम्मद खालिद पुत्र मोहम्मद सतार निवासी सुल्तानपुर ( यूपी) के तौर पर की गई है। न्याया…लय ने आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। इस मामले में दो आरोपी भी पुलिस रिमांड पर है। 27 फरवरी को जिला की स्पेशल टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा रोडवेज चंडीगढ़ से शिमला जा रही बस से चिट्टा बरामद हो सकता है।    तलाशी के दौरान सलोगड़ा के सगे भाइयों 33 वर्षीय कपिल कुमार पुत्र स्व. प्रताप सिंह व पारस ठाकुर पुत्र स्व. प्रताप सिंह के कब्जे से 8 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि ये सेक्टर 43 चण्डीगढ़ से एक खालिद नामक व्यक्ति से चिट्टा खरीद कर लाए थे, जिस पर पुलिस थाना धर्मपुर की टीम द्वारा सप्लायर को काबू करने को लेकर जाल बिछाया गया।

सोलन पुलिस द्वारा 2023 से अब तक बाहरी राज्यों के 88 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमे 77 बड़े सप्लायर हैं। ये दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों से है। इसके अलावा 7 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियाई भी गिरफ्तार किये गए है। बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाए जा रहे चिट्टा तस्करी के 13 बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्कों को भी ध्वस्त कर दिया गया है, जिससे हज़ारों युवाओं को चिट्टा की आपूर्ति बंद हुई है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक