चिकित्सकों की हड़ताल जारी, दर -दर भटक रहे मरीज

Spread the love

नॉन प्रेक्टिस अलाउंस सहित कुछ अन्य मांगों को लेकर ​सरकारी चिकित्सकों का काम छोड़ो आंदोलन आज भी जारी है। चिकित्सकों ने साफ कर दिया है कि मांगों को मनवाए बगैर वे अपना आंदोलन वापस नहीं लेंगे।

गौर तलब है कि पूरे प्रदेश के सरकारी चिकित्सक इन दिनों अपनी मांगों को लेकर आधे दिन की हड़ताल पर हैं। चिकित्सकों की हड़ताल के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। मरीज और उनके तीमारदार सुबह साढ़े नौ बजे से पहले चिकित्सालय पहुंच जाते हैं लेकिन आधे दिन की हड़ताल के कारण चिकित्सक उन्हें नहीं देख पाते।ऐसे में चिकित्सालय प्रबंधन भी लोगों की परेशानियों को दूर नहीं कर पा रहा है। उधर एचएमओ के सोलन जिला अध्यक्ष डा. कमल अटवाल ने कहा है कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान ही नहीं दे रही है वर्ना उनकी एनपीए की मांग पूरी करने में सरकार को कोई ज्यादा खर्चा नहीं आएगा।

उन्होंने कहा कि सरकारी चिकित्सक एकजुटता के साथ सरकार के सामने उसकी हठधर्मिता को तोड़ने के लिए खड़े हैं। यदि आने वाले दिनों में सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो आंदोलन को ओर मुखर करने की रणनीति अपनाई जाएगी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक