चिंतपूर्णी में होगा रोपवे व एस्केलेटर का निर्माण, मिलेगी विश्व स्तरीय सुविधाएं
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विश्व स्तरीय अधोसंरचना का विकास किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री बुधवार देर शाम घालुवाल विश्राम गृह में चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित बैठक की गई थी। बैठक की अध्यक्षता चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व जिलाधीश ऊना राघव शर्मा ने की। उप मुख्यमंत्री मुकेश ने कहा कि निकट भविष्य में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भरवाईं-चिंतपूर्णी सड़क सुधारीकरण के साथ-साथ यहां रोपवे तथा एस्केलेटर का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर के सरकारीकरण से आय में सुधार हुआ है।








