चिंतपूर्णी में पुजारी व सुरक्षा कर्मी के बीच हाथापाई
उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी मंदिर में एक अत्यंत निंदनीय घटना सामने आई, जिसने लाखों श्रद्धालुओं की भावना को झकझोर कर रख दिया। मंदिर के गर्भगृह, जिसे देवी का सर्वाधिक पवित्र स्थल माना जाता है के भीतर पुजारी और मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मी के बीच हाथापाई हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर मंदिर में दर्शन को लेकर भारी भीड़ थी। इसी दौरान गर्भगृह के भीतर प्रवेश और व्यवस्था को लेकर पुजारी और सुरक्षा कर्मी के बीच बहस छिड़ गई। दोनों पक्षों में कहासुनी इस कदर बढ़ गई कि उन्होंने एक-दूसरे को धक्का देना शुरू कर दिया और बात हाथापाई तक पहुंच गई। इसी हाथापाई के बीच सुरक्षा कर्मी के धक्के से पुजारी माता श्री चिंतपूर्णी की पावन पिंडी के ऊपर लगे छत्र से जा टकराया।
मामला बिगड़ता देख मंदिर में मौजूद पुजारियों ने बीचबचाव करते हुए मामले को शांत किया। लेकिन यह शर्मनाक घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए मंदिर न्यास के आयुक्त एवं उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने एसडीएम अंब को जांच के निर्देश दिए हैं।