चालक को नींद की झपकी आने से, पलट गई दुल्हा-दुल्हन की गाड़ी
शनिवार सुबह कलखर-जाहू सुपर हाईवे पर डलवान के समीप मसयाणी क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दुल्हा-दुल्हन को लेकर भोटा जा रही कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं।जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 9 बजे दुल्हा-दुल्हन समेत चार लोग कार में सवार होकर भोटा की ओर जा रहे थे। जैसे ही वाहन मसयाणी के पास पहुंचा, चालक को नींद की झपकी आने के कारण गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ गया और कार सड़क पर पलट गई। हादसे के तुरंत बाद पीछे आ रही रिश्तेदारों की दूसरी गाड़ी के लोग मौके पर पहुंचे और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
स्थानीय लोगों की मदद से पलटी हुई गाड़ी को सीधा किया गया। लगभग दस मिनट बाद सभी यात्री दोबारा अपनी यात्रा के लिए रवाना हो गए। हादसा हटली थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है।
एएसपी मंडी सागर चंद्र ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुल्हा-दुल्हन सहित सभी यात्रियों को केवल मामूली चोटें आई हैं। फिलहाल किसी भी व्यक्ति ने पुलिस में इस हादसे को लेकर शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।