चार सितंबर को हो सकती है मंत्रिमंडल की बैठक, 12 को जनमंच का होगा आयोजन
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक चार सितंबर को संभावित है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मंत्रिमंडल बैठक को लेकर धर्मशाला में संकेत दिए हैं, जबकि सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से मुख्यमंत्री को फाइल भेजी गई है। अभी तक मुख्यमंत्री कार्यालय से बैठक को लेकर स्वीकृति प्रदान नहीं हुई है। चर्चा है कि जल्द ही चार उपचुनाव को लेकर भी अधिसूचना जारी हो सकती है। मंत्रिमंडल की बैठक में कोविड महामारी के हालात पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद ही स्कूलों को खोलने पर निर्णय लिया जाएगा। प्रदेश सरकार ने अभी बुधवार से सभी कालेज खोल दिए हैं व ओड ईवन फार्मूले के अनुसार यहां कक्षाएं शुरू कर दी हैं। स्कूलों को खोलने का निर्णय सरकार काफी विचार विमर्श के बाद ही लेगी। पहले स्कूल खोलने पर बहुत से बच्चे कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे। इस कारण अब सरकार सोच समझकर ही निर्णय लेगी।
हिमाचल प्रदेश में जनमंच 12 सितंबर को होगा। इस संबंध में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जनमंच को बंद कर दिया है। जनमंच प्रदेश के सभी 12 जिलों में होगा और मौके पर लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। जनमंच में कौन-कौन मंत्री अध्यक्षता करेंगे इस संबंध में डय़ूटी लगा दी है।
यहां ये मंत्री करेंगे अध्यक्षता
-
कुल्लू के आनी में महेंद्र सिंह ठाकुर।
-
शिमला के जुब्बल कोटखाई में सुरेश भारद्वाज।
-
मंडी के करसोग में सरवीन चौधरी।
-
लाहुल स्पीति के काजा में रामलाल मार्कंडेय।
-
हमीरपुर के नादैान में वीरेंद्र कंवर।
-
सोलन के दून में बिक्रम सिंह ठाकुर।
-
बिलासपुर के झंडूता में गोविंद ठाकुर।
-
सिरमौर के पच्छाद में डा. राजीव सैजल।
-
ऊना के गगरेट में सुखराम चौधरी।
-
कांगड़ा के जयसिंपुर में राकेश पठानिया
-
किन्नौर के निचार में राजेंद्र गर्ग।
-
चंबा के तीसा में हंसराज।