
चायल :- ग्राम एवं नगर नियोजन विभाग सोलन ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुरबन मिशन के तहत हिन्नर कलस्टर के तहत आने वाली चायल घाटी की आठ पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग बारे जानकारी देने के लिए पंचायत घर चायल में वीरवार को जागरूकता शिविर आयोजित किया ।