चायल कुफरी मार्ग नेशनल हाईवे बनाने की प्रकिया शुरू, चायल होटल एसोसिएशन ने जताया आभार
चायल होटल एसोसिएशन ने चायल कुफरी मार्ग के चौड़ीकरण और इसे राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने के लिए प्रक्रिया शुरू करने के लिए धन्यवाद किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सांसद शिमला लोकसभा सुरेश कश्यप और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है।
देवेंद्र वर्मा ने कहा कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग के बनने से चायल की आर्थिकी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि सड़कों के विस्तारीकरण से फूलों की खेती और सब्जियों की खेती करने वाले किसान बागवानों को फायदा मिलेगा।
देवेंद्र वर्मा ने कहा कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग के बनने से पर्यटन व्यवसाय में भी बढ़ावा होगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को और भी फायदा मिलेगा।