चायल का सिद्ध बाबा मेला 12 से 14 जून तक होगा
चायल का ऐतिहासिक सिद्ध बाबा मेला 12 से 14 जून तक आयोजित किया जाएगा । यह जानकारी पंचायत और मेला कमेटी प्रधान ऊषा शर्मा ने देते हुए बताया कि 12 जून को सिद्ध बाबा पारंपरिक पूजा के साथ शुरू होगा ।इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सदस्या बिमला कश्यप मुख्यातिथि होंगे । मेले के समापन मौके पर प्रदेश के पंचायती राज , कृषि एवं पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर मुख्यातिथि होंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता नाहन के विधायक राजीव बिंदल करेंगे । सांस्कृतिक कार्यक्रम , वालीबाल , कुश्ती जैसी खेल प्रतियोगिता मेले के आकर्षण रहेंगे ।विजेताओं को आकर्षण पुरस्कार दिए जाएंगे ।


