चंबा से बिलासपुर के लिए सुबह 4:30 बजे चलेगी परिवहन निगम की बस

Spread the love

चंबा से बिलासपुर के लिए अब पथ परिवहन निगम चंबा डिपो की बस 4 सितंबर से सुबह 4:30 बजे चंबा से रवाना होगी। क्षेत्रीय प्रबंधक राज कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बस पहले 6:45 बजे चंबा से चलती थी। उन्होंने यह भी बताया कि चंबा- धर्मपुर बस सेवा को भी नूरपुर तक शुरू किया जा रहा है। यह बस चंबा से सुबह 7:30 बजे रवाना होगी और वाया जोत व चुवाड़ी होते हुए नूरपुर पहुंचेगी। नूरपुर से यह बस वापस चंबा के लिए दोपहर 1:50 पर चलेगी।

Anju

We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.