चंबा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य जुलाई तक शुरु करने के होंगे पूरे प्रयास- विधानसभा उपाध्यक्ष
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने चंबा मेडिकल कॉलेज के दरबार हॉल में विभिन्न विकासात्मक कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि चंबा मेडिकल कॉलेज भवन के निर्माण कार्य को जुलाई माह तक शुरू करने के पूरे प्रयास होंगे ताकि चंबा मेडिकल कॉलेज का अपना आवश्यक पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर आने वाले समय में मूर्त रूप ले सके। उन्होंने कहा कि चंबा मेडिकल कॉलेज को विभिन्न स्कीमों के तहत 11 करोड़ 25 लाख की राशि आवंटित हुई थी जिसमें से 11 करोड़ 11 लाख खर्च किए जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में चंबा जिला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा अन्य भवनों के निर्माण पर 55 करोड़ 45 लाख रुपए की राशि खर्च की जा रही है और गत वित्तीय वर्ष में 23 करोड़ 29 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं। लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, नाबार्ड और स्टेट रोड योजना के तहत मार्च में समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के दौरान 160 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि जल शक्ति विभाग द्वारा 30 करोड़ 43 लाख की लागत वाली योजनाएं तैयार की गई हैं।